Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी में आतंकी हमले की PM ने की निंदा, कहा- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2016 06:24 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे उड़ी के सेना मुख्‍यालय पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा हैै कि इसके दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि उड़ी में सेना मुख्यालय पर हुए हमले के लिए जो भी जिम्मेदार है उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक ट्वीट कर इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा हैै कि मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि जो भी इस हमले के पीछे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली है। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए और चार आतंकियों को मार गिराया गया है। इससे पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर काफी विस्तृत चर्चा की। इसके बाद उन्होंने एक उच्चस्तरीय बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: उरी के सेना मुख्यालय पर आत्मघाती हमले में 17 जवान शहीद

    इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महर्षि, डीजी सीआरपीएफ दुर्गा दास, आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा, रक्षा सचिव जी मोहन कुमार और डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह शामिल हुए।

    उरी: सेना मुख्यालय पर आत्मघाती हमले में 17 जवान शहीद, चार आतंकी भी ढेर

    उड़ी हमले पर नेताओं की प्रतिक्रिया

    उड़ी में सेना मुख्यालय पर हुए हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा देना और भारत में आतंकी करवाई बंद करनी होगी। पाकिस्तान को चाहिए कि वह इस बारे में संजिदगी से विचार करे। आतंकवाद कश्मीर समस्या का समाधान नहीं है। यह केवल दोनों देशों के बीच वार्ता से ही सुलझ सकता है। - सीताराम यचुरी

    सरकार ने पाकिस्तान से बिरयानी खाने और मिठाई खाने या बांटने की नीति को खत्म कर दिया है। यह पाकिस्तान को भारत की तरफ से साफ संकेत है। पाकिस्तान पर पहले भरोसा करके भारत को पहले भी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान को सख्त संदेश देने की जरूरत है। इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। - जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री

    सरकार को इस तरह के हमले रोकने के लिए कुछ और सख्त होने की जरूरत है, यदि ऐसा किया होता तो इस तरह का हमला रोका जा सकता था। लक्ष्मी पारसेकर, मुख्यमंत्री गोवा

    गृहमंत्रालय ने इस हमले को काफी गंभीरता से लिया है, इस तरह के हमलों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। - हंसराज अहीर, गृहराज्य मंत्री

    पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला करवाकर हमारी आतंरिक शांति और प्रेम को खत्म करने की साजिश रच रहा है। - निर्मला सीतारमण

    हम इस तरह के हमलों को आतंकी हमला कहकर खुद को धोखा दे रहे हैं। इस तरह के हमले रोकने के लिए हमें उन्हीं की भाषा में ही जवाब देना होगा। इस तरह के हमलों को पाकिस्तान सेना आतंकियों को आगे कर करवाती है।- आरके सिंह, पूर्व गृह सचिव

    उड़ी में शहीद हुए जवानों की खबर से काफी आहत हूं। मैं उन शहीद जवानोंं को नमन करती हूं। मेरी पूरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ है। - स्मृति इरानी, केंद्रीय मंत्री

    मैं उड़ी हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है। - राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष