बंगाल की धरती से पीएम मोदी ने दी गरीबों को सौगात
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले बंगाल दौरे में शनिवार को कोलकाता पहुंचे नरेंद्र मोदी ने यहां से देशवासियों को तीन बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, कोलकाता। प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले बंगाल दौरे में शनिवार को कोलकाता पहुंचे नरेंद्र मोदी ने यहां से देशवासियों को तीन बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सौगात दी। नजरूल मंच से प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा व अटल पेंशन योजना का लोकार्पण किया। मोदी ने कहा कि गरीबों को सहारा नहीं शक्ति की जरूरत है। सोच, कार्यकलाप व तौर-तरीकों में बदलाव से गरीबों का भला होगा। प्रधानमंत्री ने तीनों योजनाओं के लिए एक-एक व्यक्ति को प्रमाण पत्र देकर इसकी शुरुआत की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए है और इससे वोट का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर इन योजनाओं के कोलकाता से शुरू करने को सौभाग्य बताते हुए कहा कि यहां से शुरू होने वाली योजनाएं हमेशा मुकाम तक पहुंचती हैं। परिवर्तन का प्रारंभ इसी धरती से हुआ।
गोखले जी ने कहा था- बंगाल आज सोचता है और भारत कल। इसीलिए उन्होंने इस योजनाओं को कोलकाता से लांच करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बात का जिक्र करते हुए कहा कि अभी भी बंगाल के अधिकतर गांवों में बैंक नहीं है। मोदी ने कहा, उन (ममता) की पीड़ा स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी को उन पर भरोसा है इसीलिए उन्होंने मेरे सामने यह बात उठाई है।
प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस समस्या का भी समाधान होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 12 रुपये में कफन भी नहीं मिलता लेकिन उनकी सरकार 12 रुपये में दो लाख का बीमा देगी। जबकि अटल पेंशन योजना में गरीबों को बुढ़ापे में प्रति माह न्यूनतम एक हजार रुपये पेंशन मिला करेगी। जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रुपये के सालाना प्रीमियम पर दो लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा।
ममता ने की तारीफ
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन योजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कंधे में कंधे मिलाकर चलने से ही देश का भला होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए यह बहुत अच्छी योजना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।