Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने देशवासियों को दी पोंगल और मकर सक्रांति की बधाई

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 08:11 AM (IST)

    पीएम मोदी ने देशवासियों को दी पांगेल, मकर संक्रांति, उत्‍तरायण और बिहु पर्व की बधाई दी है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताइ्र है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में नया उल्‍लास लेकर आएगा।

    पीएम मोदी ने देशवासियों को दी पोंगल और मकर सक्रांति की बधाई

    नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को पोंगल, मकर संक्रांति, उत्तरायण और बिहु पर्व की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस बाबत कई भाषाओं में ट्वीट कर सभी देशवासियों को इन पावन पर्व की बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आज देशभर में कई त्योहार मनाएं जा रहे हैं। इन पावन पर्वों पर वह देशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वह भगवान से दुआ मांगते हैं कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आए। गौरतलब है कि आज भारत के पूर्वी राज्य असम में जहां माघ बिहु का उल्लास छाया हुआ है वहीं पश्चिम के राज्य गुजरात में आज उत्तरायण की धूम है। इसके अलावा तमिलनाडु में पोंगल और उत्तर भारत में मकर सक्रांति की धूम मची है। इस अवसर पर हरिद्वार में तड़के विशेष आरती का आयोजन किया गया और लोगों ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई। वाराणसी में भी इस अवसर पर सुबह से ही लोग गंगा के तट पर पहुंचना शुरू हो गए थे।

    नोटबंदी पर थॉमस की टिप्पणी खारिज, पीएम को नहीं बुलाएगी PAC

    क्यों मनाया जाता है मकर संक्रांति

    मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। मकर संक्रान्ति पूरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है क्योंकि इसी दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है। मकर संक्रान्ति के दिन से ही सूर्य की उत्तरायण गति भी प्रारम्भ होती है। इसलिये इस पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायणी भी कहते हैं। तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं।

    चारखा कातते मोदी पर केजरीवाल का तंज-'एक्टिंग से कोई गांधी नहीं बनता साहब'