Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण फोरम में बोले पीएम, 'मनतंत्र' से नहीं 'जनतंत्र' से चलता है देश

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2015 07:22 AM (IST)

    दैनिक जागरण के नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम जागरण फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में गतिरोध को लेकर सीधा विपक्ष पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से गरीबों का हक मारा जा रहा है।

    नई दिल्ली। दैनिक जागरण के नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम जागरण फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश मनतंत्र या मनीतंत्र से नहीं बल्कि जनतंत्र से चलता है।संसद में गतिरोध को लेकर पीएम ने सीधा विपक्ष पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से गरीबों का हक मारा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कहा कि विपक्ष की तरफ से आज जिस तरह लगातार संसद के अंदर शोर-शराबे कर संसद नहीं चलने दी जा रही है इसके चलते कई महत्वपूर्ण बिल पारित नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में गरीबों के हित के लिए भी जो बिल लाया गया है वो पास नहीं हो पा रहा है।

    जागरण फोरम में पीएम ने कहा कि उनके पूर्व सरकार का मकसद ज्यादा से ज्यादा कानून लाना होता था और ऐसा करते वो सभी अपने कार्यकाल के अंत में गौरवान्वित महसूस करते थे। लेकिन, उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा कानून को खत्म करने का होगा ताकि आम लोगों का जीवन आसान बनाया जा सके।

    मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और गैस सब्सिडी पर अपील के बाद इसके लोगों की तरफ से छोड़े जाने की भी आम जनता की जमकर प्रशंसा की।


    पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मकसद युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मदद करना है और इस योजना से करीब 62 लाख लोगों को सीधा फायदा मिला है। मोदी ने गैस सब्सिडी को लेकर कहा कि उनकी अपील के बाद आम जनता ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और 52 लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी।

    जीएसटी पर हम मिल बैठ कर बात कर सकते हैं लेकिन संसद में अड़चन की वजह से गरीबों को बोनस देने का बिल फंसा हुआ है। उन्होंने न केवल देश के सामने चुनौतियों का जिक्र किया बल्कि उनका समाधान भी पेश किया। पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का मतलब जागरुकता है और जागरुक रहने के लिए निरंतर प्रयास की जरूरत है। दैनिक जागरण की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ये अखबार सामान्य लोगों की दिक्कतों को न केवल उजागर करता है बल्कि सत्तासीन लोगों को समय समय पर सचेत भी करता रहता है।

    आप को बताते हैं कि जागरण फोरम में पीएम मोदी मे किन किन मुद्दों को उठाया।

    1. चुनाव का मतलब पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, हम सभी को इससे आगे बढ़कर सोचने की जरुरत है

    पीएम नरेंद्र मोदी ने 9वें जागरण फोरम का किया उद्घाटन

    2. महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन को जन आंदोलन में बदल दिया । गांधी जी जनभागीदारी में यकीन करते थे।

    3. भारत के विकास के लिए जनभागीदारी की जरुरत है। इस देश में हर स्तर पर लोगों को अपने कर्तव्यों को समझने की जरुरत है।

    जागरण फोरम में पीएम मोदी का संबोधन

    4.ये खबर छप सकती है कि मोदी जी स्वच्छता पर बड़ी बड़ी बाते करते हैं लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हो रहा है इस सवाल का सीधा जवाब है कि स्वच्छता को सिर्फ सरकारी अभियान के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

    5.गैस सब्सिडी को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा है जिसका फायदा गरीब लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गैस सब्सिडी छोड़ने वालों को ये बताया जा रहा है कि उनके सब्सिडी से छोड़ने का फायदा किसको मिल रहा है।

    6. अंग्रेजों के जमाने में जो कानून बना वो जनता के अविश्वास को आधार बना बनाए गए। लेकिन आज उस तरह के कानून को बदलने की जरुरत है जनता पर भरोेसा कर कानून बनाने की जरुरत है।

    7. लोकतंत्र, मनतंत्र या मनी तंत्र से नहीं चलता है। मेरा मन के भाव को बदलने की जरुरत है।

    8. आजादी के आंदोलन के दौरान पत्रकारिता मिशन मोड में चली । इस मिशन मोड को आगे बढा़ने की जरुरत है। इस पर किसी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए। दैनिक जागरण की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अखबार सामान्य मानवीय की भावनाओं और आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रहा है।

    9. सरकार पारदर्शिता में यकीन करती है। बिना पारदर्शी हुए हम महान भारत के सपने को नहीं पूरा कर सकते हैं।

    10. आर्थिक विकास के लिए प्राइवेट सेक्टर और पब्लिक सेक्टर और पर्सनल सेक्टर में बेहतर सामंजस्य की जरूरत है। देश की अर्थव्यवस्था में बड़े घरानों का ही रोल अहम नहीं है बल्कि मध्यम और कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों की वजह से देश तरक्की के रास्ते पर है। हमें उन लोगों के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है।

    11. सरकार स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया के एजेंडे पर काम कर रही है। इसलिए हमें नवाेन्मेषी अभियानों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

    पीएम मोदी ने दिल्ली में 9 वें जागरण फोरम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दैनिक जागरण समूह के सीइओ और प्रधान संपादक संजय गुप्त ने पीएम मोदी का स्वागत किया । पीएम मोदी ने दैनिक जागरण के सीएमडी महेंद्र मोहन गुप्त के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर दैनिक जागरण समूह के राजनीतिक संपादक प्रशांत मिश्रा भी मौजूद रहे।

    कार्यक्रम में पंडित छन्नू लाल मिश्र ने अपने गीत के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया।

    तस्वीरों में देखें: जागरण फोरम का आगाज