Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेक्सिको: पांच देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश रवाना हुए पीएम मोदी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 12:40 PM (IST)

    अपनी पांच देशों की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं।

    Hero Image

    मेक्सिको (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी पांच देशों की सफल यात्रा के बाद यात्रा के अंतिम पड़ाव मेक्सिको से स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं।

    पढ़ें: NSG पर भारत को मिल रहे समर्थन से बौखलाया पाक, 3 देशों को किया फोन

    ट्विटर के जरिए पीएम मोदी ने कहा, " थैंक्यू मेक्सिको। भारत और मेक्सिको के संबंधों का एक नया अध्याय शुरू हो गया है और इन संबंधों का लाभ हमारे लोगों सहित पूरी दुनिया को होने जा रहा है।"

    वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी पीएम के सफल दौरे के बाद ट्वीट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी का पांच देशों का दौरा 4 जून को उनकी अफगानिस्तान यात्रा के साथ शुरू हुआ था जिसके बाद वो कतर, स्विट्जरलैंड होते हुए अमेरिका पहुंचे थे और अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव पर वो अमेरिका से मेक्सिको पहुंचे थे। अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बराक ओबामा से लंबी चर्चा करने के अलावा कल अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित किया था।

    पढ़ें- ..जब प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर खड़े हुए अमेरिकी सांसद, खूब बजी तालियां