मेक्सिको: पांच देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश रवाना हुए पीएम मोदी
अपनी पांच देशों की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं।

मेक्सिको (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी पांच देशों की सफल यात्रा के बाद यात्रा के अंतिम पड़ाव मेक्सिको से स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं।
पढ़ें: NSG पर भारत को मिल रहे समर्थन से बौखलाया पाक, 3 देशों को किया फोन
ट्विटर के जरिए पीएम मोदी ने कहा, " थैंक्यू मेक्सिको। भारत और मेक्सिको के संबंधों का एक नया अध्याय शुरू हो गया है और इन संबंधों का लाभ हमारे लोगों सहित पूरी दुनिया को होने जा रहा है।"
Thank you Mexico. A new era in India-Mexico ties has begun and this relationship is going to benefit our people & the entire world: PM
— PMO India (@PMOIndia) June 9, 2016
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी पीएम के सफल दौरे के बाद ट्वीट किया।
Five days, five countries! After a productive visit to Mexico, the last leg of his journey, PM departs for Delhi pic.twitter.com/UX6K6CW2XG
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 9, 2016
पीएम मोदी का पांच देशों का दौरा 4 जून को उनकी अफगानिस्तान यात्रा के साथ शुरू हुआ था जिसके बाद वो कतर, स्विट्जरलैंड होते हुए अमेरिका पहुंचे थे और अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव पर वो अमेरिका से मेक्सिको पहुंचे थे। अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बराक ओबामा से लंबी चर्चा करने के अलावा कल अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।