पीएम मोदी ने चीन बॉर्डर पर दीवाली मनाई, जवानों के हाथ से मिठाई खाई
पीएम मोदी ने दीवाली हिमाचल के छांगो और सुमडो में मौजूूद जवानों के साथ मनाई। इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और उनका हौंसला बढ़ाया।
नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो और छांगो पहुंचकर आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद थे। इस मौके पर सेना के जवानों और पीएम मोदी ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। उन्होंने यहां पर गांववालों से भी भेंट की और उन्हें दीवाली की शुभाकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी इस खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि यह उनका निर्धारित प्रोग्राम नहीं था।
उन्होंने यहां पर जवानों के साथ काफी वक्त बिताया और उनकी हौंसला अफजाई भी की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लोगों से भी अपील की है कि वह इस बार अपनी दीवाली पर कुछ समय देश की सरहद पर मौजूद जवानों को भी दें और उन्हें दीवाली पर अपने बधाई संदेश भेजें।
Here are more pictures from my visit to Sumdo. pic.twitter.com/Rz5CEiRZga
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2016
पीएम मोदी ने चीनी सीमा के पास जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि पहले ऐसी खबर आई थी कि वह चीनी सीमा सेे सटे भारत के आखिरी गांव मांडा जाएंगे और जवानों संग दीवाली मनाएंगे। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिलहाल भारत-पाकिस्तान सरहद पर तीनों सेनाएं और तमाम सुरक्षा बल ऑपरेशनल रेडिनेस मोड में हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने फिलहाल सेना से किसी तरह के खास इंतजाम नहीं करने के लिए कहा था।
मन की बातः पीएम मोदी ने कहा- ये दिवाली सुरक्षाबलों के नाम समर्पित
Made unscheduled stop at Chango village, close to Somdu, to wish people on Diwali. Was deeply touched by the impromptu reception & their joy pic.twitter.com/GmU345006L
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2016
पीएम मोदी ने अपने घरों से दूर देश की हिफाजत में जुटे जवानों की खुशियों को कई गुना बढ़ाने के लिए 'संदेश टू सोल्जर्स' अभियान का नेतृत्व भी किया था, जिसके तहत उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वो जवानों को दिवाली पर शुभकामनाएं और संदेश भेजें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।