Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप से हिला पूर्वोत्तर भारत, PM मोदी ने राजनाथ व सभी मुख्यमंत्रियों से ली जानकारी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jan 2016 11:19 AM (IST)

    आज सुबह आए भूकंप के झटकों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप को लेकर ट्वीट भी किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इलाके में आए भूकंप के हालात पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से फोन पर बात की और पूरी स्थिति का जायजा लिया है।

    नई दिल्ली। आज सुबह पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी हरकत में आ गए हैं और भूकंप के बाद के हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार एनडीआरएफ़ की टीमों को गुवाहाटी से प्रभावित इलाकों में जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी से भी भूकंप के हालात पर बात की है। इसके अलावा पीएम ने मणिपुर के सीएम इओबी सिंह से भी फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इलाके में आए भूकंप के हालात पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से फोन पर बात की और पूरी स्थिति का जायजा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने ट्वीट कर ये भी कहा कि वे असम के दौरे पर गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संपर्क में हैं और भूकंप से जुड़े हालात के पल-पल की खबर ले रहे हैं। भारत की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, "सिलीगुड़ी के सरकारी गेस्ट हाऊस में मैंने अपना कमरा हिलता हुआ महसूस किया. उम्मीद है सभी ठीक होंगे।" फेसबुक ने भी इस भूकंप के बाद एक सेफ्टीचेक का पेज लगाया है जिसमें लोग अपने बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं।

    मोदी ने भूकंक के बाद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि वे असम के दौरे पर गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी संपर्क में हैं और भूकंप से जुड़े हालात की पल-पल की खबर ले रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी से भी फोन पर बातचीत की और वहां के हालात की जानकारी ली।

    इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस बाबत बात किए जाने की जानकारी दी है। गृहमंत्री ने बताया कि किरेण रिजिजू अरूणाचल प्रदेश में हैं । उनकी बात हुई है और वे दोपहर तक मणिपुर पहुंचेंगे और वहां के हालात के बारे में हमें पूरी जानकारी देंगे।

    भारत की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'सिलीगुड़ी के सरकारी गेस्ट हाऊस में मैंने अपना कमरा हिलता हुआ महसूस किया, उम्मीद है सभी ठीक होंगे'।

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भूकंप के बाद ट्वीट किया।

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पूर्वोत्तर भारत में भूकंप की भयानक खबर है। भगवान वहां के लोगों का साथ दें और उनकी रक्षा करें। भूकंप के झटके आज सुबह 4.35 मिनट पर महसूस किए गए।