Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब कल्याण मानक पर होगी भाजपा मुख्यमंत्रियों की समीक्षा

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 10:53 PM (IST)

    माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जहां अपने कुछ नए अनूठे कामकाज का ब्यौरा देंगे।

    गरीब कल्याण मानक पर होगी भाजपा मुख्यमंत्रियों की समीक्षा

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सुशासन और गरीब कल्याण के एजेंडे पर आगे चलने का दावा कर रहे भाजपा शासित राज्यों की समीक्षा का वक्त आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह रविवार को भाजपा के सभी तेरह मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जहां अपने कुछ नए अनूठे कामकाज का ब्यौरा देंगे। वहीं उन्हें पार्टी की ओर से तैयार की गई गरीब कल्याण नीति पर और तेज गति से बढ़ने को कहा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की सुबह नीति आयोग की बैठक के बाद शाम को भाजपा मुख्यमंत्रियों की अलग से बैठक होगी। बताते हैं कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्रियों को भुवनेश्वर कार्यकारिणी के अंतिम दिन दे दी गई थी। इसे फिलहाल मुख्यमंत्री परिषद का नाम दिया जा रहा है।

    गौरतलब है कि यह अपनी तरह की दूसरी बैठक होगी। मुख्यमंत्रियों की ऐसी बैठक पिछले साल बुलाई गई थी और उसमें से ही कुछ मुख्यमंत्रियों व पदाधिकारियों को गरीब कल्याण नीति बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन इस बार इसका महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि उस पार्टी का शासन चारो दिशाओं में स्थापित हो चुका है। केंद्र सरकार के तीन साल हो चुके हैं और अगले दो साल मे लोकसभा चुनाव भी है।

    हाल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण पर जोर देते हुए जनधन, वनधन और जलधन की बात की थी और इसे आधार बनाते हुए लंबी छलांग के लिए प्रेरित किया था। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्रियों को इन मुद्दों पर खास ध्यान देने को कहा जाएगा। संभव है कुछ राज्यों से पिछले कामकाज का ब्यौरा मांगा जाए।