पीएम मोदी ने कहा- हमसे गलतियां हो सकती है, लेकिन इरादा गलत नहीं होगा
पीएम मोदी ने कहा कि फल लगने पर पेड़ झुक जाता है और अब बीजेपी को भी झुकना चाहिए। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली भारी जीत के बाद पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले होली के त्योहार की बधाई देते हुए कई बातें कही।
पीएम ने हाल के चुनावों में लोगों को बढ़ते रूझानों पर बोलते हुए कहा कि चुनाव में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है और गरीब खुलकर विकास के लिए वोट कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि वह गरीब की शक्ति को पहचानते हैं। गरीब देश की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि वह मध्य वर्ग पर कभी भी बोझ नहीं पड़ने देंगे।उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के जो नतीजे आए हैं वह उनके लिए भावनात्मक है।
मुझसे भी हो सकती है गलतियां-पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में उन्होंने कहा था कि उनसे गलतियां हो सकती है लेकिन वह कभी भी कोई गलती गलत इरादे से नहीं करेंगे। मोदी ने कहा कि उन्हें नए हिन्दुस्तान की नई नींव दिखाई दे रही है। इस चुनाव में गरीब विकास के लिए मतदान करने आए। युवाओं के समूह को न्यू इंडिया दिख रहा है। पीएम ने कहा कि मुझे एक नए हिन्दुस्तान के दर्शन हो रहे हैं। महिला समूह के सपनों का न्यू इंडिया दिख रहा।
जनता के उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जनता के उम्मीदों को पूरी करने की वह कोशिश करेंगे। चुनाव के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि विकास कठिन से कठिन चुनाव में मुद्दा होता है। पीएम ने कहा कि बीजेपी के पेड़ पर सबसे ज्यादा फल लगे हैं। लेकिन, फल लगते ही पेड़ झुक जाता है। बीजेपी का अब झुकने का जिम्मा बनता है। जीत में झुककर नम्र बनने की जिम्मेदारी है। बीजेपी का यह स्वर्णिम समय है। 2022 तक संकल्प लें तो लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे
पार्टी को मिली भारी जीत के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि अर्थशास्त्र का यह रूप न्यू इंडिया को प्रदर्शित करता है। भाजपा कार्यकर्ता इस यश के भागी है। यह भाजपा के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में सवा सौ करोड़ देशवासी हैं। टेलीविज़न पर दिखनेवाले चेहरे चुनाव में चुनकर आए हैं। मैं चुनाव के हिसाब किताब से चलनेवाला नहीं हूं। जनता के लिए अच्छा करने की भरपूर कोशिश करेंगे। हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे।"
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचंड बहुमत मिला है उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी मुख्यालय में बड़े जोर-शोर के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर हजारों की तादाद में समर्थक जुटे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।