Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं आपसे बेटियों के जीवन की भीख मांगने आया हूं: मोदी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jan 2015 03:34 PM (IST)

    पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे। उन्‍होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी की भी सराहना की कि उन्‍होंने इस

    पानीपत। पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे। उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी की भी सराहना की कि उन्होंने इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए हरियाणा को चुना। पीएम ने कहा कि हमें बेटियों की हत्या करने का हक किसी ने नहीं दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं की संख्या काफी कम है। उन्होंने लोगों से बेटी को जिंदा रखने की भावुक अपील करते हुए कहा कि वह यहां आपसे बेटियों के जीवन की भीख मांगने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपकी बहू पढ़ी-लिखी हो समझदार हो तो यह भी जरूरी है कि हम अपनी बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दिलवाएं, जिससे वह आपका नाम दूसरे घर में जाकर भी रोशन कर सके। उन्होंने लोगों की उस सोच पर भी कड़ा प्रहार किया जो बेटे को ज्यादा तवज्जो देते हैं। उन्होंने कहा कि यह अापके मन का वहम है कि जो बेटे को महत्वपूर्ण मानते हैं और बेटी को पराया धन कहते हैं।

    इस मौके पर उहोंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस बेटी को शास्त्राों में बहुत ऊंचा बताया गया है उसकी ही हम गृभ में ही हत्या कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों पर जो इस घिनौने कृत्य को अंजाम देते हैं पर प्रहार करते हुए कहा कि हम बेटी को खुली हवा में सांस लेने से पहले ही खत्म कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बेटी की हत्या करने का हक हमें नहीं है। मोदी ने कहा कि जो लोग यह समझते हैं कि बेटे उनके बुढ़ापे का सहारा बनेंगे, वह जितना जल्दी हो इस गलतफहमी से निकल जाएं। उन्होंने कहा कि बेटी जहां जाएगी वहां आपका नाम ही रोशन करेगी।

    पढ़ें: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ : माधुरी ने कहा, लड़कियों को करें शिक्षित

    comedy show banner
    comedy show banner