Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनमोहन ने ली पीएमओ स्टाफ से विदा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 14 May 2014 12:56 AM (IST)

    चुनाव परिणाम आने में भले ही अभी दो दिन का समय हो, लेकिन दीवार पर लिखी इबारत पढ़ चुकी कांग्रेस रुखसती की तैयारी में है। बुधवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विदाई भोज देंगी। पार्टी अध्यक्ष के आवास पर होने वाले भोज में संप्रग में पार्टी के मंत्री रहे नेताओं व कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष भोज के बाद मनमोहन सिंह को कैबिनेट के सहयोगियों और कार्यसमिति सदस्यों का हस्ताक्षरित प्रशस्तिपत्र भेंट करेंगी। इसमें पीएम को संप्रग के सफलतापूर्वक नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया गया है।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। चुनाव परिणाम आने में भले ही अभी दो दिन का समय हो, लेकिन दीवार पर लिखी इबारत पढ़ चुकी कांग्रेस रुखसती की तैयारी में है। बुधवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विदाई भोज देंगी। पार्टी अध्यक्ष के आवास पर होने वाले भोज में संप्रग में पार्टी के मंत्री रहे नेताओं व कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष भोज के बाद मनमोहन सिंह को कैबिनेट के सहयोगियों और कार्यसमिति सदस्यों का हस्ताक्षरित प्रशस्तिपत्र भेंट करेंगी। इसमें पीएम को संप्रग के सफलतापूर्वक नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में अपने निजी स्टाफ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे विदाई ली। प्रधानमंत्री ने निजी स्टाफ के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति आभार जताया। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में भी प्रधानमंत्री को साथी मंत्रियों ने नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। शिष्टाचार भेंट मानी जा रही इस मुलाकात में सोनिया ने राष्ट्रपति को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री शुक्रवार को नतीजे सामने आने के बाद शनिवार को कैबिनेट की बैठक में शिरकत करेंगे। उसी दिन वह राष्ट्रपति से मिलेंगे। इसके बाद वह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए 'हाई-टी' का आयोजन भी करेंगे। शनिवार को ही राष्ट्रपति इन सभी के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

    पढ़ें : रोजाना 30-35 फाइलें निपटा रहे हैं प्रधानमंत्री