Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे कांग्रेस काफिले को उड़ाने की थी साजिश

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Jun 2013 12:56 PM (IST)

    जगदलपुर के दरभा इलाके में नक्सलियों ने परिवर्तन यात्रा में शामिल कांग्रेस नेताओं के पूरे काफिले को उड़ाने की साजिश रची थी। एनआइए की प्रारंभिक जांच में इसका खुलासा हुआ है। एनआइए की टीम ने घटनास्थल के आसपास सात बम बरामद किए हैं, जिन्हें नक्सलियों ने घटनास्थल के आसपास सड़कों में छिपाकर रखे थे। वहीं लोक

    Hero Image

    रायपुर, [पुरेंद्र साहू]। जगदलपुर के दरभा इलाके में नक्सलियों ने परिवर्तन यात्रा में शामिल कांग्रेस नेताओं के पूरे काफिले को उड़ाने की साजिश रची थी। एनआइए की प्रारंभिक जांच में इसका खुलासा हुआ है। एनआइए की टीम ने घटनास्थल के आसपास सात बम बरामद किए हैं, जिन्हें नक्सलियों ने घटनास्थल के आसपास सड़कों में छिपाकर रखे थे। वहीं लोकल पुलिस को एक अहम जानकारी यह मिली है कि कांग्रेस नेताओं के काफिले की अंतिम जानकारी सुकमा रेस्टहाउस से लीक हुई है। हालांकि नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं को घेरने की साजिश पहले से रची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: नक्सली हमले में हुआ था तीस किलो विस्फोटक का इस्तेमाल

    सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले की जांच में जुटी एनआइए टीम ने घटनास्थल से सात बम बरामद किए हैं, जिन्हें नक्सलियों ने सड़क में गढ्डा खोदकर फिट किया था। इससे माना जा रहा कि नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के पूरे काफिले को उड़ाने की साजिश रची थी।

    नक्सलियों के खिलाफ चलेगा संयुक्त अभियान

    घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नक्सलियों ने सिर्फ एक ही बम में विस्फोट कराया था। इससे कांग्रेस नेता घबराकर या तो अपनी गाड़ियों में दुबक गए या फिर पत्थरों व झाड़ियों की ओट में जाकर छिप गए। किसी ने भी काफिले में चल रहे वाहनों को वापस नहीं मोड़ा, न ही पीछे भागने की कोशिश की। इससे नक्सलियों ने रोड पर छिपाए अन्य बमों से विस्फोट नहीं किया। सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद से पहुंची फोरेंसिक टीम बरामद बमों की जांच कर रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर