Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता की मौत मामले में सीबीआइ जांच की याचिका खारिज

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 11:57 AM (IST)

    तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता की मौत मामले की जांच संबंधित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।

    Hero Image

    नई दिल्ली (एएनआई)। जयललिता की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया। अन्नाद्रमुक से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने यह याचिका दायर की थी।

    सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिका में शशिकला ने दावा किया था, 'जयललिता की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है, क्योंकि उनके इलाज की वास्तविक जानकारी के बारे में किसी को पता नहीं था, किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी। उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि उनके शरीर पर निशान थे। इलाज से लेकर मौत तक हर बात छिपाई गई।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले इसी तरह की एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी थी। तमिलनाडु तेलुगू युवा शक्ति की ओर से दायर इस याचिका में दावा किया गया था कि जिन हालातों में जयललिता की मौत हुई उससे शक पैदा होता है। आपको बता दें कि 5 दिसंबर को जयललिता का निधन हो गया था, वो 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं।

    यौन उत्पीड़न मामले में सांसद शशिकला पुष्पा को सुप्रीम कोर्ट से राहत

    AIADMK की निष्कासित MP शशिकला के वकील पर पार्टी समर्थकों ने किया हमला