प्रदूषण के खिलाफ एकजुट हुए लोग, मास्क पहनकर पहुंचे जंतर-मंतर
राइट टू ब्रीथ प्रदर्शन में लोगों ने दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए सख्त नियम बनाने की मांग की। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली । सरकारों की लेटलतीफी और प्रदूषण के लिए दोषी लोगों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मास्क लगाकर जंतर-मंतर का रुख किया। राइट टू ब्रीथ प्रदर्शन में लोगों ने दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए सख्त नियम बनाने की मांग की।
इस दौरान डीयू के छात्र, स्कूली बच्चे, बड़े बूढ़े, नौजवान यहां एकत्रित हुए। डॉक्टरों ने दिल्ली के वर्तमान हालात के बारे में लोगों को जरूरी राय दी और सावधानी बरतने को कहा।
लोगों की शिकायत रही कि उनके बच्चों पर प्रदूषण का बुरा असर पड़ रहा है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। यहां आए स्कूली बच्चों ने भी लोगों से दिल्ली को स्वच्छ बनाने में सहयोग देने की अपील की। यहां पर सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षरित पत्र राष्ट्रपति को भेजा गया।
पत्र में कहा गया कि पराली को जलाने से रोका जाए, लोगों को सस्ते दामों पर मास्क उपलब्ध कराए जाएं, डीजल से चलने वाले भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए और कूड़ा व कचरा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।