Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमन की ओर मुजफ्फरनगर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2013 01:56 AM (IST)

    सांप्रदायकि हिंसा की आग में धधक रहे मुजफ्फरनगर ने बुधवार को अमन की राह पर कुछ कदम और बढ़ाए। शहर में क‌र्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गई। देहात से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति का शव जटवाड़ा झाल से बरामद हुआ, जबकि हिंसा में घायल एक व्यक्ति ने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिंसा मे

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। सांप्रदायकि हिंसा की आग में धधक रहे मुजफ्फरनगर ने बुधवार को अमन की राह पर कुछ कदम और बढ़ाए। शहर में क‌र्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गई। देहात से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति का शव जटवाड़ा झाल से बरामद हुआ, जबकि हिंसा में घायल एक व्यक्ति ने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 44 हो गई है। शहरों में तनाव कम हो रहा है, लेकिन बागपत, सहारनपुर और मेरठ देहात के कुछ इलाकों में छिटपुट वारदातें हुई हैं। शामली अब शांत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फनगर में क‌र्फ्यू में ढील से पहले शहर के सिविल लाइन इलाके में शांतिवार्ता के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, लेकिन पुलिस ने हालत संभाल लिए। खालापार में हॉकर के साथ मारपीट हुई। विश्वकर्मा चौक पर एक व्यक्ति को गोली मारने की अफवाह पर इकट्ठा हुई भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। नंगला मंदौड़ की महापंचायत के दिन से लापता चल रहे भोकरहेड़ी के एक व्यक्ति का शव जटवाड़ा झाल में अटका मिला। सेना व अर्धसैनिक बलों की गश्त और पुलिस का तलाशी अभियान बुधवार को भी पूरे जिले में जारी रहा।

    सहारनपुर के गंगोह में एक युवक की लाश मिलने के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया और बाजार बंद हो गए। बागपत के बिनौली के रंछाड़ गांव में अराजक तत्वों ने एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ की। मेरठ के कस्बे बहसूमा में एक युवक पर हमले के बाद बाजार बंद हो गए। बागपत के किरठल में दो संप्रदायों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इसमें दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हुए हैं। तलाशी के दौरान एक घर से एके 47 के 41 कारतूस बरामद हुए हैं। असाल्ट राइफल की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर