Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीपी ने उमर का समर्थन ठुकराया

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jan 2015 07:58 PM (IST)

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी [पीडीपी] ने जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन के लिए नेशनल कांफ्रेंस [नेकां] की बुधवार को दी गई पेशकश को नकारते हुए कहा कि लोगों द्वारा ठुकराए जाने से हताश उमर अब्दुल्ला को समझ में नहीं आ रहा है कि वह किसके साथ सरकार बनाए। नेकां अब चोर

    श्रीनगर [जागरण ब्यूरो] । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी [पीडीपी] ने जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन के लिए नेशनल कांफ्रेंस [नेकां] की बुधवार को दी गई पेशकश को नकारते हुए कहा कि लोगों द्वारा ठुकराए जाने से हताश उमर अब्दुल्ला को समझ में नहीं आ रहा है कि वह किसके साथ सरकार बनाए। नेकां अब चोर दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है, लेकिन उसके इरादे कामयाब नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेकां द्वारा राज्यपाल को पीडीपी के लिए भेजे गए समर्थन पत्र के बाद पैदा हुए हालात पर दैनिक जागरण के साथ बातचीत में पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि नेकां को लोगों ने उसे पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने की अभ्यस्त नेकां के उसके नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि वह किसके साथ मिलकर सरकार बनाएं। इसलिए वह अब चोर दरवाजे से सत्ता हासिल करने की जुगत में हैं। उमर अब्दुल्ला सत्ता में आने के सभी प्रयास कर रहे हैं। वह अपनी हार को जीत में बदलने के लिए हर हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ सत्ता ही हमारा मकसद होता तो आज तक हम सरकार बना चुके होते। हम राज्यपाल के पास नेकां के समर्थन पत्र के पहुंचते ही सरकार के गठन का दावा कर देते। हमारा मकसद जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक मजबूत और स्थिर सरकार देना है।

    भाजपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना पर नईम अख्तर ने कहा कि हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। भाजपा के साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत हुई है, लेकिन सरकार बनाने के लिए कोई औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। कांग्रेस की पेशकश पर भी विचार किया जा रहा है।