Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महबूबा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, भाजपा ने सौंपा समर्थन पत्र

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2016 09:17 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद 79 दिनों से चला आ रहा राजनीतिक असमंजस का दौर आज दूर हो गया। राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद 79 दिनों से चला आ रहा राजनीतिक असमंजस का दौर आज दूर हो गया। राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भाजपा की ओर से डॉ. निर्मल सिंह ने समर्थन पत्र सौंपा। अभी यह तय नहीं हुआ है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा। इसके लिए दोनों दलों की जल्द बैठक होगी, जिसमें सरकार के आकार और मंत्रियों को आवंटित होने वाले विभागों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद दोनों दलों ने यह स्पष्ट करने का प्रयास किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और एजेंडा ऑफ एलायंस के तहत ही सरकार बनेगी।

    भाजपा-पीडीपी को दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करना था, लेकिन दोनों ही दलों के नेता चार बजे के बाद राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इससे पहले भाजपा की पार्टी मुख्यालय और पीडीपी की गेस्ट हाउस में लंबी बैठकों का दौर चला।

    सबसे पहले भाजपा की ओर से अकेले डॉ. निर्मल सिंह राजभवन पहुंचे। उनके कुछ देर के बाद पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती, सांसद तारिक हमीद करा और मुजफ्फर हुसैन बेग मिलने पहुंचे। महबूबा ने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया तो डॉ. निर्मल सिंह ने पीडीपी को समर्थन देने का पत्र राज्यपाल को सौंपा। इसके बाद सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया। दोनों दलों ने शपथ समारोह की तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया है।

    एजेंडा ऑफ एलायंस को गंभीरता से लागू करेंगे : महबूबा
    सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि एजेंडा ऑफ एलायंस को गंभीरता से लागू किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार को पूरा समर्थन देने की बात की है। दोनों दलों के बीच किसी भी मतभेद को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना किसी शर्त उन्हें सरकार बनाने का समर्थन दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी इसे साफ किया है। महबूबा ने कहा कि सरकार बनाने की तिथि वह अकेले नहीं घोषित कर सकती। इसके लिए जल्दी ही भाजपा के साथ बैठक होगी और इस पर शपथ लेने की तिथि व सरकार के आकार को अंतिम रूप दिया जाएगा। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि वह विकास के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर को पूरे विश्व में माडल बनाना चाहती हैं। उन्होंने कश्मीर केंद्रित एजेंडे के आरोपों से भी इन्कार करते हुए कहा कि पिछले ढाई महीनों में यह एजेंडा पूरे देश का एजेंडा बन गया है। वह शांति व विकास के लिए काम करेंगी।

    मंत्रीपदों को लेकर जल्द लिया जाएगा फैसला : डॉ. निर्मल
    राज्यपाल से मिलने के बाद डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि 25 मार्च को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ था कि सरकार बनाने में पीडीपी को समर्थन दिया जाए। उन्होंने राज्यपाल को समर्थन पत्र दे दिया है। सरकार गठन को लेकर जो अन्य औपचारिकताएं हैं, वह भी एक दो दिन में पूरी कर ली जाएंगी। यह सरकार गठन की ओर पहला कदम है। उन्होंने भी दोनों दलों में किसी भी प्रकार का मतभेद होने से इन्कार किया और कहा कि मंत्रीपद को लेकर भी जल्दी ही फैसला हो जाएगा। हमने एजेंडा आफ अलायंस बनाया है, उसी को लागू किया जाएगा।