Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु धमाके के आरोपी को नहीं मिली विमान में चढ़ने की अनुमति

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 09:06 PM (IST)

    बेंगलुरु सीरियल ब्‍लास्‍ट के आरोपी अब्‍दुल नसीर मदनी को सुरक्षा का हवाला देते हुए इंडिगो विमान में नहीं चढ़ने दिया गया। एयरलाइंस के मुताबिक उसके पास जरूरी कागजात नहीं थे।

    Hero Image

    बेंगलुरु (प्रेट्र)। पीडीपी नेता अब्दुल नसीर मदनी को सोमवार को सुरक्षा कारणों से विमान में सवार नहीं होने दिया गया। बेंगलुरु सीरियल बम ब्लास्ट मामले में यहां जेल में बंद मदनी को अदालत ने हाल ही में केरल में अपनी बीमार मां को देखने जाने की अनुमति दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा है, 'अब्दुल नसीर मदनी जिन्हें चार जुलाई को बेंगलुरु से कोच्चि जाना था, उन्हें सुरक्षा कारणों से उड़ान की अनुमति नहीं मिली। इस यात्री के साथ सुरक्षा के तौर पर स्थानीय पुलिसकर्मी जा रहे थे। ऐसा करने के लिए सुरक्षा नियामकों की मंजूरी की जरूरत होती है। प्रोटोकॉल के तहत एयरलाइंस कर्मचारी ने यात्री से जरूरी दस्तावेज मांगे। दस्तावेज न होने के बाद यात्रा के लिए जरूरी अनुमति पत्र मांगा गया।'

    असफल रहने पर उन्हें उड़ान की अनुमति नहीं दी गई। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनआइए की विशेष अदालत ने मदनी की यात्रा के लिए चार से 12 जुलाई की तारीख तय की है। कोर्ट ने शहर की पुलिस को यात्रा के जरूरी सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है। दूसरी ओर, कोच्चि में मदनी के न पहुंचने की खबर के बाद समर्थकों ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।