बेंगलुरु धमाके के आरोपी को नहीं मिली विमान में चढ़ने की अनुमति
बेंगलुरु सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल नसीर मदनी को सुरक्षा का हवाला देते हुए इंडिगो विमान में नहीं चढ़ने दिया गया। एयरलाइंस के मुताबिक उसके पास जरूरी कागजात नहीं थे।

बेंगलुरु (प्रेट्र)। पीडीपी नेता अब्दुल नसीर मदनी को सोमवार को सुरक्षा कारणों से विमान में सवार नहीं होने दिया गया। बेंगलुरु सीरियल बम ब्लास्ट मामले में यहां जेल में बंद मदनी को अदालत ने हाल ही में केरल में अपनी बीमार मां को देखने जाने की अनुमति दी थी।
इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा है, 'अब्दुल नसीर मदनी जिन्हें चार जुलाई को बेंगलुरु से कोच्चि जाना था, उन्हें सुरक्षा कारणों से उड़ान की अनुमति नहीं मिली। इस यात्री के साथ सुरक्षा के तौर पर स्थानीय पुलिसकर्मी जा रहे थे। ऐसा करने के लिए सुरक्षा नियामकों की मंजूरी की जरूरत होती है। प्रोटोकॉल के तहत एयरलाइंस कर्मचारी ने यात्री से जरूरी दस्तावेज मांगे। दस्तावेज न होने के बाद यात्रा के लिए जरूरी अनुमति पत्र मांगा गया।'
असफल रहने पर उन्हें उड़ान की अनुमति नहीं दी गई। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनआइए की विशेष अदालत ने मदनी की यात्रा के लिए चार से 12 जुलाई की तारीख तय की है। कोर्ट ने शहर की पुलिस को यात्रा के जरूरी सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है। दूसरी ओर, कोच्चि में मदनी के न पहुंचने की खबर के बाद समर्थकों ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।