Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैगी विवाद : पासवान ने विज्ञापन में काम करने वालों को दी नसीहत

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2015 04:37 PM (IST)

    मैगी विवाद को लेकर खाद्य व आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने विज्ञापन में काम करने वालों को नसीहत दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली । मैगी विवाद को लेकर खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने विज्ञापन में काम करने वालों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी विज्ञापन को करने से पहले कलाकारों को यह भी पता करना चाहिए कि उत्पाद सही है कि नहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब हमारे सामने जांच रिपोर्ट आएगी तब हम तय करेंगे कि इस मसले पर आगे क्या करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि लोकप्रिय फूड प्रोडक्ट मैगी में खतरनाक तत्व पाए जाने के बाद इसे लेकर देशभर में अलग राज्यों में छापेमारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में मैगी की प्रयोगशाला जांच के बाद इसमे लेड की मात्रा तय मानक से आठ गुना ज्यादा पाई गई थी। इस जांच के बाद मैगी को लेकर सरकार के कान खड़े हो गए। सरकार ने कहा कि हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे। अगर कुछ भी स्वास्थ विरोधी पाया जाता है तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मैगी बनाने वाली कंपनी नैस्ले इंडिया का दावा है कि इसमे कुछ भी ऐसा नहीं है जो स्वास्थ के लिए खतरनाक हो।