Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    युवती के साथ मिलकर पादरी ने उठाया खौफनाक कदम

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2015 04:25 PM (IST)

    ईश्वर के करीब माने जाने वाले एक पादरी का युवती के साथ मिलकर उठाया यह कदम आपको चौंका देगा। घटना तमिलनाडु के ईरोड जिले में प्रकाश की है। घटना में पुलिस ने पादरी के साथ-साथ पांच और युवकों को गिरफ्तार किया है।

    नई दिल्ली। ईश्वर के करीब माने जाने वाले एक पादरी का युवती के साथ मिलकर उठाया यह कदम आपको चौंका देगा। घटना तमिलनाडु के ईरोड जिले में प्रकाश की है। घटना में पुलिस ने पादरी के साथ-साथ पांच और युवकों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को अंजाम प्रेम त्रिकोण के चलते दिया गया। शादी के बाद एक युवक के दूसरी युवती से संबंध हो गए। दोनों के बीच करीबी इस कदर बढ़ी कि दोनों एक दूसरे से दूर होने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। दोनों में तय हुआ था कि युवक पत्नी को तलाक देने के बाद युवती से शादी करेगा। लेकिन, अरुलालन नाम का 25 साल का युवक दोनों की प्रेम कहानी में दिक्कत पैदा कर रहा था।

    युवती के प्यार में पागल युवक अरुलालन को रास्ते से हटाने के लिए ईरोड जिले के कोंगरपलायम इलाके में स्थित चर्च के पादरी फ्रैंकलिन पॉल से मिला। पादरी और युवक के तीन दोस्तों ने मिलकर अरुलालन के हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत अरोपियों ने अरुलालन को सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। उसकी मौत के बाद आरोपियों ने युवक का शव पास की एक नहर में फेंक दिया।

    शव की बरामदगी के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने पादरी समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।