समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव: जेटली
जयपुर [जागरण संवाददाता]। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा है कि ऐसी स्थितियां बन रही हैं, जिससे लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। राज ...और पढ़ें

जयपुर [जागरण संवाददाता]। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा है कि ऐसी स्थितियां बन रही हैं, जिससे लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। राजस्थान के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी सत्ता विरोधी लहर है, क्योंकि संप्रग सरकार के कार्यकाल में आम जरूरत की चीजें आम आदमी से दूर हो गई हैं।
जेटली ने कहा कि कई प्रदेशों में 2013 में विधानसभा और 2014 में लोकसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव और पहले हो सकता है। देश में कांग्रेस-विरोधी लहर चल रही है। रविवार को जयपुर पहुंचे जेटली अगले साल दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव तक राजस्थान भाजपा के समन्वयक के रूप में काम करेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।