नोटबंदी पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल को नोटिस, मांगे गए 10 सवालों के जवाब
संसद की लेखा समिति ने आरबीआई गवर्नर से नोटबंदी पर कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। इसमें यह भी पूछा गया है कि कैशलैस के लिए भारत कितना तैयार है।
नई दिल्ली (रॉयटर)। संसद की लोक लेखा समिति (PAC) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर उर्जित पटेल को नोटिस भेजकर नोटबंदी से जुड़े 10 सवालों के जवाब मांगे हैं। इसके अलावा उन्हें 20 जनवरी से पूर्व समिति के समक्ष पेश होने को भी कहा है। समिति ने पटेल से नोटबंदी का फैसला लेने में केंद्रीय बैंक की भूमिका, इसके अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बारे में जानना चाहा है।
इसके अलावा उन्होंने आरबीआई गवर्नर के रेगुलेशंस में पिछले दो महीनों में आए बदलाव पर जानकारी मांगी है। समिति ने उर्जिल पटेल से यह भी पूछा है कि इस दौरान कितने नोट बंद किए गए और पुरानी करेंसी में से कितना वापस जमा किया जा चुका है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता केवी थॉमस की अगुवाई वाली समिति ने पटेल से पूछा है कि पिछले दो महीनों से आरबीआई के रेगुलेशंस में बार-बार बदलाव क्यों किए गए। इसके अलावा आखिर किस कानून और आरबीआई को मिली शक्तियों के तहत लोगों पर अपनी ही नकदी निकालने पर सीमा तय की गई।
नीतीश की बड़ा फैसला, PM मोदी के साथ JDU, टाली नोटबंदी की समीक्षा
समिति ने पटेल से पूछा है कि पीएम द्वारा भारत को कैशलैस बनाने की योजना में मौजूदा हालात क्या हैं और भारत इसके लिए कितना तैयार है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि समिति इन तमाम सवालों के जवाब गवर्नर से दिसंबर में ही लेना चाहती थी, लेकिन क्योंकि पीएम ने देश की जनता से स्थिति में सुधार के लिए 50 दिनों का समय मांगा था, इसके चलते उन्हें अपने इन सवालों को कुछ दिनों के लिए टाल दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।