राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान का एक और जासूस
राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान के एक जासूस को गिरफ्तार किया है। कल भी पुलिस ने दो पाक जासूसों को गिरफ्तार किया था।
नई दिल्ली (एएनआई)। भारत और पाकिस्तान द्वारा एक दूसरे के एक-एक अधिकारी को देश से जाने का फरमान सुनाने के बाद अब राजस्थान पुलिस ने जासूसी के आरोप में एक व्यक्ित को गिरफ्तार किया है। इसका नाम शोएब बताया गया है। गौरतलब है कि कल भी राजस्थान पुलिस ने दो व्यक्तियों को जासूसी केे आरोप में गिरफ्तार किया था। इनका नाम सुभाष और रमजान था।
कल गिरफ्त में आए आईएसआई के दोनों जासूस मौलाना रमजान एवं सुभाष जांगिड़ लगातार राजस्थान एवं गुजरात सीमा पर तैनात सेना, बीएसएफ एवं पैरा मिलिट्री के मूवमेंट पर नजर रखते थे। दोनों ही जासूस आइएसआइ तक ये सूचनाएं लगातार पहुंचा रहे थे कि भारतीय सेना की कौन सी टुकड़ी कब सीमा से मूव हुई और कौन सी नई टुकड़ी वहां पर तैनात की गई। कौन सा अफसर कब वहां आया और उसका रैंक क्या है। मौलाना रमजान, सुभाष, शोएब सैन्य गतिविधियों एवं सामरिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील व गोपनीय जानकारियां दुश्मन मुल्क को भेज चुका है।
पाक रेंजर्स ने की नौशेरा, पल्लनवाला और सुंदरबनी में भारी गोलाबारी
पुलिस सूत्रों की माने तो सेना की गोपनीय जानकारियों एवं दस्तावेजों के बदले जासूस मौलाना रमजान, शोएब और सुभाष मोटी रकम वसूलते थे। वे गोपनीय दस्तावेज के लिए 50 हजार से एक लाख रुपये तक वसूल करते थे। कई बार रकम सूचना पर निर्भर करती थी। सेना की यूनिट एवं अफसरों के मूवमेंट की जानकारी देने पर जासूसों को दो लाख रुपये भी दिए जाते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।