Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की विशेष जांच टीम दिल्ली होते हुए पठानकोट पहुंची

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2016 10:06 PM (IST)

    पठानकोट हमले की जांच करने के लिए पाकिस्तान सरकार की तरफ से गठित पांच सदस्यीय विशेष टीम रविवार दोपहर में दिल्ली पहुंच गई। पाकिस्तान की यह विशेष जांच टीम (एसआइटी) कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के साथ पठानकोट हमले को लेकर विचार विमर्श करेगी।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पठानकोट हमले की जांच करने के लिए पाकिस्तान सरकार की तरफ से गठित पांच सदस्यीय विशेष टीम रविवार दोपहर में दिल्ली पहुंच गई। पाकिस्तान की यह विशेष जांच टीम (एसआइटी) कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के साथ पठानकोट हमले को लेकर विचार विमर्श करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तरफ से इस बात के पुख्ता इंतजामात हैं कि एसआइटी भारत के उन सबूतों को स्वीकार कर जिससे यह साबित होता है कि पठानकोट के हमलावर न सिर्फ पाकिस्तान से हैं बल्कि बल्कि हमले की पूरी प्लानिंग भी वहीं बनी थी।

    भारत ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार की तरफ से अभी तक जो कदम उठाये गये हैं उससे काफी संतुष्ट है। लेकिन यह भी साफ कर दिया गया है कि पठानकोट हमले की जांच की गंभीरता से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों का भविष्य तय होगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की जांच टीम की तरफ से मांगी गई हर सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। यहां तक इस हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अभी तक जो पड़ताल की है उसका ब्यौरा भी उन्हें दिया जाएगा। पाक एसआइटी टीम कल सुबह एनआइए हेडक्वार्टर जाएगी। टीम कल देर शाम या मंगलवार को पठानकोट जाएगी।

    ये भी पढ़ें- पाक का झूठ सामने आया, पूर्व नौसैनिक कुलभूषण करता है ईरान से व्यापार

    उक्त सूत्रों के मुताबिक पठानकोट हमले की जांच को लेकर बहुत कुछ पाकिस्तान एसआइटी के रवैये पर निर्भर करता है। पठानकोट हमलावरों के पाकिस्तानी होने के जो सबूत भारत के पास हैं वह किसी भी अदालत में उनकी पृष्ठभूमि आदि को साबित करने के लिए काफी है लेकिन देखना होगा कि पाक की टीम इसे किस तरह से लेती है।

    पूर्व में मुंबई हमले की जांच को लेकर पाकिस्तान से आई जांच टीम का रवैया जगजाहिर है। भारत की तरफ से पाक टीम को हमलावरों की तरफ से पाकिस्तान किये गये फोन का ब्यौरा, उनका डीएनए, पाक में जिन लोगों से बात हुई है उनकी आवाज का ब्यौरा आदि दिया जाएगा। ताकि पाक टीम इसे अपने मुल्क में सत्यापित कर सके।

    भारत भी भेजेगा जांच दल

    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाक टीम की जांच के बावजूद भारतीय जांच एजेंसी की अपनी जांच चालू रहेगी। यही वजह है कि भारत भी अपनी जांच टीम वहां भेजना चाहता है। इस बारे में पाकिस्तान सरकार से आग्रह भी किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि पाक एसआइटी के स्वदेश लौटने के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को वहां जाने की मंजूरी मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो पहला मौका होगा जब भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी।

    वैसे पहली बार जांच के लिए कोई पाक की एसआइटी भारत आई हुई है। मुंबई हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से एक न्यायायिक दल भारत आई थी लेकिन अभी तक वहां की अदालत में यह मामला उलझा हुआ है।