गलती से बार्डर पार कर भारत आ गया तनवीर, सुरक्षित गया वापस
गलती से सीमा पार कर भारत में दाखिल होने वाले मोहम्मद तनवीर को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया था। भारत ने पाकिस्तानी रेंजर्स के सुपुर्द कर दि ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय सेना का जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण व पाकिस्तान का 14 वर्षीय लड़के ने एक सी गलती करते हुए अनजाने में सीमा पार कर दी। भारत ने तो पाकिस्तानी बच्चे को वापस भेज दिया पर पाकिस्तान की ओर से भारत मां के बेटे को लौटाने से इंकार किया जा रहा है।
भारत की दरियादिली
भारत ने अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए गलती से सीमा पार कर भारत आए 14 वर्षीय मोहम्मद तनवीर को वापस भेज दिया। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को वापस देने से इंकार कर दिया जबकि वो भी अनजाने में सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे।
पानी पीने आया था तनवीर
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पाकिस्तान क्षेत्र में तनवीर पशुओं को चरा रहा था। तभी वह ट्यूब वेल पर अपनी प्यास बुझाने गया जो कि भारतीय सीमा में है। चूंकि तनवीर भारत में 400 मीटर भीतर आ गया था इसलिए सीमा सुरक्षा बल ने उसे पकड़ लिया।
वापस भेजा गया तनवीर
भारतीय सीमा में घुस आए तनवीर से पूछताछ से संतुष्ट हो जाने के बाद बीएसएफ ने उसे सुरक्षित वापस भेजने का निर्णय ले लिया। तनवीर सीमा पार थारी गांव का निवासी है।
जवान के पाक में फंसने की खबर सुन चल बसी नानी
पाकिस्तान में कैद भारतीय जवान की सुरक्षित रिहाई के प्रयास जारी: रक्षा मंत्री

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।