Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने फिर की गोलीबारी, नायब सूबेदार शहीद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Jun 2013 09:07 PM (IST)

    पुंछ [जागरण संवाददाता]। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भले ही भारत के साथ संबंध सुधारने की बात कर रहे हों, लेकिन पाकिस्तानी सेना सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रही है। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के साब्जियां सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय क्षेत्र में रॉकेट दागे और भारी गोलीबारी की, जिसमें सेना की 40 राष्ट्रीय राइफल के साथ अटैच गढ़वाल राइफल के नायब सूबेदार बचन सिंह निवासी पौढ़ी गढ़वाल [उत्तराखंड] शहीद हो गए। दो अन्य जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    पुंछ [जागरण संवाददाता]। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भले ही भारत के साथ संबंध सुधारने की बात कर रहे हों, लेकिन पाकिस्तानी सेना सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रही है। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के साब्जियां सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय क्षेत्र में रॉकेट दागे और भारी गोलीबारी की, जिसमें सेना की 40 राष्ट्रीय राइफल के साथ अटैच गढ़वाल राइफल के नायब सूबेदार बचन सिंह निवासी पौढ़ी गढ़वाल [उत्तराखंड] शहीद हो गए। दो अन्य जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे पाकिस्तानी सेना ने अपनी बटाला पोस्ट से भारत की खालसा टू पोस्ट पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए। इसके बाद एलएमजी व स्नाइपर राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना के बाद सीमा पर तनाव की स्थिति है। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के आला अधिकारियों ने पूरी स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षाबलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए।

    उल्लेखनीय है कि बीती आठ जनवरी को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसकर दो जवानों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। एक जवान का सिर अभी तक नहीं मिला है। 27 मई को भी पाकिस्तान ने पुंछ के चकना-दा-बाग के पास राकेट दागे और गोलियां बरसाईं थी। नियंत्रण रेखा पर 24 मई को भी पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक ब्रिगेडियर व सेना के दो जवान घायल हो गए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर