Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक की तरफ से सीजफायर उल्‍लंघन, राजौरी को बनाया निशाना

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 11:18 AM (IST)

    पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्‍लंघन किया जा रहा है। आज तड़के भी पाक सेना ने भारतीय सीमा में गोलाबारी की है। यह गोलाबारी राजौरी में की गई है।

    Hero Image

    श्रीनगर (एएनआई)। पाकिस्तान ने एक बार राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आज तड़के भारतीय सीमा में गोलाबारी की है। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। दो दिन पहले पाक सेना द्वारा की गई गोलाबारी में एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में एक भारतीय जवान के मारे जाने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कल कहा था कि सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही उन्होंंने कहा कि पिछले पिछले छह वर्षों में सौइयों बार पाकिस्ताजन ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस बार अंतर सिर्फ इतना ही आया है कि अब सेना इसका माकूल जवाब देती है।

    नौशहरा तहसील स्थित लाम सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से चार चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों में रात डेढ़ बजे तक गोलाबारी की गई। पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर 82 एमएम के मोर्टार दागे। भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू के पीआरओ डिफेंस ले.कर्नल मनीश मेहता ने जागरण को बताया कि गोलाबारी सोमवार रात साढ़े आठ बजे से शुरू हो कर रात डेढ़ बजे तक चली। सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।


    गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंजघन करते हुए जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे नौशेरा और राजौरी में गोलाबारी की थी। इसमें संभल केे एक जवान की मौत हो गई थी। यह गोलाबारी उस वक्त की गई जब गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद थे।इसमें रूस के राष्ट्रिपति व्लामदिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रयपति शी जिनपिंग भी शामिल थे। यह सभी ब्रिक्स के साथ बिम्सटेक समिट में हिस्सा लेने एकजुट हुए थे।