Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारी जमीन पर आतंकवाद पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित: राजीव महर्षि

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 10:44 PM (IST)

    केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि हमारे जमीन पर जो आंतकवाद है वो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कश्मीर हिंसा को लगातार हवा देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद एक बड़ी चुनौती है। हमारे जमीन पर जो आंतकवाद है वो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है। हमारे मध्य भारत में वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों में विद्रोह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव महर्षि ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर में विद्रोह की चुनौती काफी कम है। यहां तक कि वामपंथी विद्रोहों के इस उग्रवादी क्षेत्रों में इनकी गतिविधियों में गिरावट दर्ज हुई है।

    गौरतलब है कि कश्मीर हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय पूरी तरह से सचेत है और मामले पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहा है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की और घाटी को लेकर सब ने अपने-अपने विचार रखे।

    घाटी में जारी हिंसा के चलते अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल है।