हमारी जमीन पर आतंकवाद पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित: राजीव महर्षि
केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि हमारे जमीन पर जो आंतकवाद है वो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है।
नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कश्मीर हिंसा को लगातार हवा देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद एक बड़ी चुनौती है। हमारे जमीन पर जो आंतकवाद है वो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है। हमारे मध्य भारत में वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों में विद्रोह है।
राजीव महर्षि ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर में विद्रोह की चुनौती काफी कम है। यहां तक कि वामपंथी विद्रोहों के इस उग्रवादी क्षेत्रों में इनकी गतिविधियों में गिरावट दर्ज हुई है।
गौरतलब है कि कश्मीर हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय पूरी तरह से सचेत है और मामले पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहा है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की और घाटी को लेकर सब ने अपने-अपने विचार रखे।
घाटी में जारी हिंसा के चलते अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल है।
We have insurgencies in the Left wing extremist areas in Central India: Union Home Secy Rajiv Mehrishi pic.twitter.com/iW1SoH1JMb
— ANI (@ANI_news) September 7, 2016
पोकेमोन गो: आहत हो रही हैं हिंदू भावनाएं, केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस
PM मोदी का रुतबा: 14 साल बाद जी-20 में पहली कतार में आया भारत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।