कच्छ में घुसपैठ के प्रयास में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
पाकिस्तान नागरिक रहीम भाई खां को बीएसएफ ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे कच्छ मं सीमा पार कर भारत आने की कोशिश कर रहा था।
भुज, प्रेट्र : बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ जिले में बियार बेट के नजदीक भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम इलाके में तैनात बीएसएफ कर्मियों ने 40 वर्षीय रहीमभाई खां को सीमा पार कर भारत में प्रवेश करते समय पकड़ लिया। उसके पास से आपत्तिजनक कोई चीज नहीं मिली। वह भारत में प्रवेश के लिए जोर दे रहा था। उसका कहना था कि वह अपने गुमशुदा भाई को खोजना चाहता है जो भारत में रह रहा है। बीएसएफ ने खां को शनिवार को गुजरात पुलिस को सौंप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।