पाक सेना ने LoC पर फिर की भारी गोलाबारी, BSF के तीन जवान जख्मी
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह सैन्य ठिकानों के अलावा नागरिक ठिकानों को भी निशाना बनाया है।
जम्मू,जेएनएन। पाक सेना ने बुधवार की सुबह राजौरी के सुंदरबनी, नौशहरा, कलाल, झंगड़, कलसियां, गंभीर सेक्टर के साथ साथ पुंछ जिले के बालाकोट, मनकोट, कृष्णा घाटी व मेंढर सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी है। पाक की तरफ से गोलाबारी में बीएसएफ के एक हेड कॉन्सटेबल और दो कॉन्सटेबल जख्मी हो गए हैं।
पाक सेना लगातार सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है। इस गोलाबारी में कलाल सेक्टर में सेना के तीन जवान घायल हो चुके है जिन्हें उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भारतीय सेना के जवान भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दे रहे है, इसके बावजूद भी पाक सेना भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी को जारी रखे हुए है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत का माहौल
बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब पाक सेना द्वारा शुरू की गई गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। जैसे ही पाक सेना की गोलाबारी शुरू हुई उसी समय स्थानीय लोग अपने घरों के अंदर कैद हो गए।
सेना के उच्च अधिकारी रख रहे सीमा के हालात पर नजर
सेना के उच्च अधिकारी सीमा पर बने हालात पर पूरी नजर रखे हुए है। सेना के अधिकारी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए रणनीति को तैयार कर रहे है ताकि पाक सेना को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए।
मंगलवार को भारतीय सेना के एक गश्तीदल पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में जंगबंदी का उल्लंघन कर मच्छल सेक्टर में भारतीय ठिकानों पर भीषण गोलाबारी की थी। इसी गोलाबारी की आड़ और खराब मौसम का फायदा लेकर पाकिस्तानी सेना का बैट दस्ता एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हो गया और उसने भारतीय सेना के एक गश्तीदल पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। बैट दस्ता एक शहीद जवान का सिर भी काटकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद से दोनों तरफ से एक-दूसरे के ठिकानों पर गोलाबारी हो रही है।
31 दिसंबर तक ऑनलाइन बुकिंग पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज : शक्तिकांत दास
भारतीय सेना ने दिया मुंह तोड जवाब
कुपवाड़ा से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि मंगलवार को आधी रात के करीब दोनों तरफ से गोलाबारी बंद हो गई थी। उसके बाद तीन बजे दोबारा गोलाबारी शुरु हुई जो सुबह आठ बजे के करीब भीषण हो गई। मच्छल के अलावा केरन,करनाह,टंगडार, गुरेज और उसके सटे सभी अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलाबारी हुई है।
भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके सामरिक महत्व के सभी ठिकानों को निशाना बनाया है। भारतीय गोलाबारी से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लावट इलाके में एक वाहन पूरी तरह तबाह हो गया। इस वाहन में सवार नौ लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का लावट इलाका मच्छल और टंगडार सेक्टर के सामने नीलम घाटी में है। यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अथमुकाम कस्बे के साथ सटा है।
120 मिमी मोर्टार और स्वचालित बमों से भारतीय पोस्टों को बनाया गया निशाना
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने जानकारी दी कि पाक सेना ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे नौशेरा सेक्टर में भुमर गली,पुंछ और राजौरी जिलों में भारतीय पोस्टों पर अंधाधूंध फायरिंग की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पाक सेना ने 120 मिमी मोर्टार और स्वचालित बमों से भारतीय पोस्टों को निशाना बनाया है। कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि भारतीय पोस्ट पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।