Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक को पाक ने नकारा, कहा भारत ने किया सीजफायर उल्लंघन

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 06:00 PM (IST)

    पीओके में घुसकर भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तान ने पूरी तरह से गलत करार दिया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत की तरफ से सीमापार घुसकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सेना की तरफ से कई गई सर्जिकल स्ट्राइक में हमले को योजना बना रहे आतंकवादियों को मारने की खबर को पाकिस्तान ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। भारतीय सेना के दावे को झुठलाते हुए पाकिस्तान ने कहा कि सीमापार से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है जिसमें 2 पाक सैनिक मारे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी मीडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा, “हम इस हमले की कड़ी आलोचना करते हैं। हमारी शांति की कोशिश को कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए।”

    उधर, पाकिस्तानी सेना के प्रेस विंग ने कहा, “भारतीय सेना की तरफ से सीमापार फायरिंग की गई लेकिन उसे सर्जिकल स्ट्राइक बताकर महिमामंडन किया जा रहा है जो पूरी तरह से झूठ है। पाकिस्तान ये यह पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अगर हमारी धरती पर ऐसी कोई स्ट्राइक होती है तो उसी तरह से जवाब दिया जाएगा।”