Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर रातभर बंद रही फायरिंग, सुबह पाक ने चार चौकियों को बनाया निशाना

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Oct 2014 08:42 AM (IST)

    पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से जारी फायरिंग गुरुवार रात भले ही बंद रही लेकिन शुक्रवार तड़के एक बार फिर से उसने बीएसएफ की चार चौकियों को निशाना ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से जारी फायरिंग गुरुवार रात भले ही बंद रही लेकिन शुक्रवार तड़के एक बार फिर से उसने बीएसएफ की चार चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। यह चारों चौकियां कठुआ जिले में आती हैं। कल देर रात बंदूकों और मोर्टार का शोर थमने के बाद भले ही सीमा पर हलचल कम हो लेकिन भारतीय सेना सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार बैठी थी। सुबह पाक की ओर से फायरिंग शुरू होते ही भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सीमा पर हो रही इस फायरिंग से सीमा पर सटे गांववाले दहशत में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल महाराष्ट्र में सीमा पर डटे फौजियों की सराहना करते हुए कहा था वह दुश्मन को अपनी बंदूकों का ट्रिगर दबाकर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के हमलों का भी जवाब देते हुए कहा कि वह इस संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी नहीं करते बस कार्रवाई करते हैं जो हो रही है।

    भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कल आपात बैठक भी बुलाई थी। जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने 2 अक्टूबर को एशियन गेम्स में हॉकी के फाइनल में भारत के हाथों हार के तुरंत बाद सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी।

    पढ़ें: गोलीबारी पर बंद हो सियासत: मोदी

    भारतीय सेना ने पाक को दिया करारा जवाब