Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलओसी पर पाक ने की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 May 2013 10:57 AM (IST)

    पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत के अग्रिम सैन्य ठिकानों पर जमकर गोलाबारी की। इसमें ब्रिगेडियर संजीव लंगर व सेना के दो जवान घायल हो गए। हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत के अग्रिम सैन्य ठिकानों पर जमकर गोलाबारी की। इसमें ब्रिगेडियर संजीव लंगर व सेना के दो जवान घायल हो गए। हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं, भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई कर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस घटना के बाद एलओसी पर तनाव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, पाक सैनिकों ने शाम करीब साढ़े छह बजे एलओसी केसाथ सटे जिला कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में तूतमार गली में स्थित सेना की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार और हल्के दर्जे के हथियारों के साथ गोलीबारी की। पहले तो भारतीय जवानों ने संयम बरता, लेकिन जब गोलीबारी की तीव्रता बढ़ने लगी तो उन्होंने भी अपनी राइफलों के मुंह खोल दिए। भारतीय बंदूकों के गरजते ही पाकिस्तानी बंदूकें शांत हो गई। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक रुक-रुककर गोलाबारी होती रही।

    गौरतलब है कि इसी साल जनवरी माह में भी पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर