Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के दबाव से बौखलाया पाक, तय समय से पहले शुरू किया सैन्य अभ्यास

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 01:58 PM (IST)

    जैसलमेर सीमा के करीब तय समय से पहले पाक सेना सैन्य अभ्यास में जुट गई है। पाकिस्तान ने इस सैन्य अभ्यास का डेजर्ट वार गेम नाम दिया है।

    नई दिल्ली। उड़ी हमले के बाद भारत के दबाव से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सैन्य अभ्यास में जुटा है। इस अभ्यास में पाकिस्तानी सेना के 15 हजार जवान और एयरफोर्स के 300 जवान शामिल हुए। यह अभ्यास 30 सितंबर तक चलेगा। पाकिस्तान ने इसे डेजर्ट वॉर गेम एक्सरसाइज का नाम दिया है। अभ्यास जैसलमेर से लगती इंटरनेशनल सीमा से सिर्फ 15 किमी की दूरी पर चल रहा है। इस अभ्यास के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपनी सर्तकता बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना की गाड़ियां, टैंकों और लड़ाकू विमानों की आवाज भारत में भी सुनाई दे रही है। बीएसएफ के जवान लगातार सीमा पर गश्त कर रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा अपनी सामरिक ताकत को और मजबूत करने के लिए इस युद्धाभ्यास में सैनिकों की हौसला अफजाई करने और एक्सरसाइज में हिस्सा लेने के कई पाक सेना के उच्चाधिकारी पहुंच रहे हैं।

    US मीडिया ने माना, भारत के दबाव को अधिक नहीं झेल पाएगा पाकिस्तान

    उड़ी आतंकी हमले के बाद राजस्थान सीमा पर अब पाकिस्तानी स्ट्राईक कोर की वॉर गेम एक्सरसाइज हर मायने में काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है। पाकिस्तान में हो रही इस हलचल से बीएसएफ हाई अलर्ट पर है।


    आम तौर पर पाकिस्तान द्वारा अक्टूबर में सैन्य अभ्यास शुरू की जाती है। लेकिन दोनों देशों के बीच उड़ी हमले के बाद बड़े हुए तनाव के बीच एक माह पहले ही पाकिस्तानी सेना ने अभ्यास शुरू कर दी है।

    गौरतलब है कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना की छावनी पर आतंकियों ने हमला किया था। इस आतंकी हमले मेंं सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 30 जवान भी घायल हो गए थे। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन का बहिष्कार भी कर दिया है।

    उड़ी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर सैफ अली खान ने तोड़ी चुप्पी