Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने पुंछ में की फायरिंग, श्रीनगर में आज बाजार रहेंगे बंद

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2015 09:02 AM (IST)

    पिछले तीन दिनों से पाकिस्तानी सेना किसी न किसी सेक्टर में गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। सोमवार को भी पाकिस्‍तान की तरफ से जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ जिले के मंडी सेक्टर में एक घंटे तक भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। हालांकि इसमें किसी

    Hero Image

    राजौरी। पिछले तीन दिनों से पाकिस्तानी सेना किसी न किसी सेक्टर में गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। सोमवार को भी पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी सेक्टर में एक घंटे तक भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आज श्रीनगर में भी बंद का आहवान किया गया है। इसके चलते आज वहां पर बाजार बंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ में हुई गोलीबारी का सीमा पर तैनात जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना गोलाबारी की आड़ में करीब चार आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने का प्रयास कर रही थी, जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया।

    गोलाबारी रोकने को जंग नहीं बात हो

    तीन दिनों से अलग-अलग सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करने से सीमांत क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि पहले भी पाकिस्तानी सेना इसी तरह गोलाबारी करती रही। बाद में इसे तेज कर दिया। पिछले माह 15 अगस्त को भी पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी की थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।

    गोलाबारी के डर से चार गांव खाली

    पाक गोलाबारी से दहशत में सीमात लोग