Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक गोलाबारी से दहशत में सीमात लोग

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2015 01:48 AM (IST)

    संवाद सूत्र, रामगढ़ : पाकिस्तान ने आरएसपुरा व अरनिया सेक्टर में भारी गोलाबारी करके सीमात लोगों को आ

    Hero Image

    संवाद सूत्र, रामगढ़ : पाकिस्तान ने आरएसपुरा व अरनिया सेक्टर में भारी गोलाबारी करके सीमात लोगों को आघात पहुंचाया है। इससे सरहद के साथ लगते अन्य गावों के लोग दहशत में हैं।

    रामगढ़ सब सेक्टर के सीमात गावों के लोगों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। लोगों को डर है कि कहीं पाक रेंजर रामगढ़ सब सेक्टर पर भी गोलाबारी न शुरू कर दें। पाक गोलाबारी की दहशत को लेकर सीमात निवासी सुभाष चंद्र, ओम प्रकाश, कृष्ण सिंह, रतन लाल, अवधेश कुमार, सतपाल, चूडा राम व राकेश कुमार सहित अन्य ने कहा कि रामगढ़ सब सेक्टर के गाव जेरडा, दग-छननी, अवताल, कंदराल, एसएमपुर, जस्सोचक, नंगा, नथवाल, केसो-मन्हासा, कमोर, रंगूर व बरोटा पहले ही पाक तोपों के निशाने पर रहे हैं। जिस तरह से पाक रेंजरों ने वीरवार रात को अरनिया व आरएसपुरा सेक्टर के सीमात गावों पर गोले बरसाए हैं, उससे जानमाल और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। रात भर पाक गोले सीमात गावों पर बरसते रहे। रामगढ़ सब सेक्टर के लोग अपने घरों में सासें रोक कर सरहद की हलचल को भापते रहे। लोगों ने कहा कि गत वर्ष भी पाकिस्तान ने अपनी नापाक करतूतों को अंजाम दिया था। अब दोबारा पाक रेंजर्स अपनी नापाक हरकतों पर उतर आए हैं। सीमात लोगों के साथ ऐसा कब तक चलता रहेगा। हमारी भारत सरकार पाकिस्तान को उसकी करतूत का करारा जवाब देने के बजाय उसकी हरकतों को सहन करती आ रही है, लेकिन अब ऐसा करना खुद के पाव पर कुल्हाडी मारने के बराबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें