Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना ने भारतीय सैन्य चौकियों को बनाया निशाना, रातभर दागे मोर्टार

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 03:21 PM (IST)

    इस गोलाबारी में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर दहशत फैल गई।

    पाक सेना ने भारतीय सैन्य चौकियों को बनाया निशाना, रातभर दागे मोर्टार

    जागरण संवाददाता, राजौरी। पांच दिन सीमा पर शांति के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में रातभर मोर्टार दागे और सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। भारत ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलाबारी में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर दहशत फैल गई। क्षेत्र के 2200 लोग अब भी अपने गांव खाली कर राहत शिविरों में डेरा डाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना ने रविवार देर रात राजौरी जिले की नौशहरा तहसील के कलसियां व भवानी सेक्टर में एलओसी पर गोलाबारी शुरू कर दी। पहले पाकिस्तान ने हल्के हथियारों का उपयोग किया, लेकिन जब भारतीय सेना ने जवाब देना शुरू किया तो सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में मोर्टार गिरना शुरू हो गए। इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। सुबह करीब सात बजे पाक सेना ने गोलाबारी बंद की। सेना के उच्चाधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

    उल्लेखनीय है कि नौशहरा में इस माह पाक गोलाबारी में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और नौ लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तान कई बार घुसपैठ की कोशिश भी कर चुका है, लेकिन हर बार नाकाम रहा।

    यह भी पढ़ेंः अगला युद्ध स्वदेशी हथियारों से लड़ा जाना चाहिए: जनरल रावत

    यह भी पढ़ेंः जानें, क्यों दक्षिण भारत के अभिनेता ही बनते हैं सुपर हिट राजनेता