Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

    पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू संभाग में एलओसी से सटे पुंछ जिले के अग्रिम इलाकों में भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी की। गौरतलब है कि गत शनिवार को भी इस इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने का असफल प्रयास किया था। सज

    By Edited By: Updated: Sun, 11 May 2014 11:43 AM (IST)

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू संभाग में एलओसी से सटे पुंछ जिले के अग्रिम इलाकों में भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी की। गौरतलब है कि गत शनिवार को भी इस इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने का असफल प्रयास किया था। सजग जवानों ने उनके इस प्रयास को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज मेंढर में एलओसी से सटे केजी सेक्टर के टेकरी इलाके में तीन भारतीय सैन्य चौकियों पर गोलाबारी की। पहले तो भारतीय जवानों ने संयम बरता, फिर जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग में दोनों तरफ से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अलबत्ता, दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलाबारी जारी है।

    पढ़ें: केरी-पुंछ में पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन