मालगाड़ी पर गिरा फ्लाईओवर, 18 घायल
बिहार के प्रमुख शहरों में शुमार मुजफ्फरपुर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला माड़ीपुर फ्लाईओवर बुधवार दोपहर डेढ़ बजे अचानक भरभराकर गिर पड़ा। उस पर गुजर रहे वाहनों में सवार डेढ़ दर्जन लोग नीचे गिरकर घायल हो गए, जबकि मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। फ्लाईओवर नीचे से गुजर रही मालगाड़ी पर गिरा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के प्रमुख शहरों में शुमार मुजफ्फरपुर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला माड़ीपुर फ्लाईओवर बुधवार दोपहर डेढ़ बजे अचानक भरभराकर गिर पड़ा। उस पर गुजर रहे वाहनों में सवार डेढ़ दर्जन लोग नीचे गिरकर घायल हो गए, जबकि मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। फ्लाईओवर नीचे से गुजर रही मालगाड़ी पर गिरा।
इस हादसे में मालगाड़ी के चार डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। पिछले चार दिनों में यह तीसरा रेल हादसा है। इससे पहले बेंगलूर में राजधानी एक्सप्रेस और दिल्ली में पार्सल ट्रेन दुर्घटना की शिकार हो चुकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटरी से उतरे मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पुल के पाए से जा टकराए, जिसके बाद फ्लाईओवर ध्वस्त हुआ। वैसे हादसे के इस कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1.20 बजे टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन हाजीपुर के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना हुई। इस दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर आ रही सीमेंट लदी मालगाड़ी को आउटर पर रोके रखा गया था। टाटा-छपरा के गुजरने के बाद 1.22 बजे मालगाड़ी जंक्शन के लिए चली। मालगाड़ी जैसे ही फ्लाईओवर के नीचे पहुंची उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतरे और ब्रिज के पिलर को उनकी जोरदार टक्कर लगी। इसके बाद पुल का बीच वाला भाग क्षतिग्रस्त होकर डिब्बा नंबर 180274 पर आ गिरा। एक डिब्बा पूरी तरह से पुल के मलबे में दबा है। फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर एक ऑटो, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल देर शाम तक टंगे रहे। दो ऑटो व कुछ साइकिल सवार पुल के नीचे गिरे और घायल हो गए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
क्षतिग्रस्त फ्लाईओवर करीब 40 साल पुराना था। इसकी लंबाई 100 फुट और चौड़ाई 20 फुट है। फ्लाईओवर का करीब 50 फुट का टुकड़ा रेलवे लाइन पर गिरा है। जिस स्थान पर हादसा हुआ वह रेलवे स्टेशन से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।