Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को बाहर से समर्थन देना सबसे बेहतर विकल्प

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Oct 2014 06:50 PM (IST)

    महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा को बाहर से समर्थन की घोषणा करने वाली राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने इसे सबसे बेहतर विकल्प बताया है। सोमवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उनके पास जितने विकल्प थे, उनमें भाजपा को बाहर से समर्थन देना सबसे बेहत

    मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा को बाहर से समर्थन की घोषणा करने वाली राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने इसे सबसे बेहतर विकल्प बताया है। सोमवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उनके पास जितने विकल्प थे, उनमें भाजपा को बाहर से समर्थन देना सबसे बेहतर था। हमें राज्य में एक स्थायी सरकार का गठन सुनिश्चत करना है। इसी बैठक के दौरान पवार के भतीजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को राकांपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने उनसे संपर्क कर राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने पर विचार करने को कहा। लेकिन उन्होंने यह कहकर इससे इन्कार कर दिया कि इस तरह बनी सरकार स्थिर नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: एनसीपी पर कांग्रेस का वार, 6 घंटे में पलट गए पवार

    पढ़ें: अजीत पवार एनसीपी विधायक दल के नेता चुने गए

    comedy show banner
    comedy show banner