जल संकट: पानी की तलाश में भटकती 12 साल की बच्ची की लू लगने से मौत
योगिता ने अपने और अपने परिवार के लिए पानी का इंतजाम करने के लिए कड़ी धूप में पानी के भारी बर्तनों के साथ कई बार चक्कर लगाए जिससे उसे लू लग गई।
औरंगाबाद। कक्षा पांच में पढ़ने वाली 12 साल की बच्ची योगिता देसाई मंगलवार को बीड़ जिले के अश्ती तालुका के सबालखेड़ गांव से काफी दूर एक नल से पानी भरने के लिए निकली और रास्ते में ही भीषण गर्मी और लू लगने से बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक योगिता ने अपने और अपने परिवार के लिए पानी का इंतजाम करने के लिए कड़ी धूप में पानी के भारी बर्तनों के साथ कई बार चक्कर लगाए जिससे उसे लू लग गई। डॉक्टरों की प्राथमिक रिपोर्ट में भी सामने आया है कि योगिता की मौत लू लगने की वजह से हुई है।
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मराठवाड़ा के कई इलाकों में इन दिनों पारा 41 डिग्री के उपर है। दूरदराज के इलाकों में टैंकर से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है लेकिन गर्मी को देखते हुए टैंकरों से पहुंचाया जाने वाला पानी लोगों की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।