ईवीएम छेड़छाड़ मामले में आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे विपक्षी दल
ईवीएम से छेड़छाड़ की घटनाओं के आरोपों के बीच विपक्षी दल बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की घटनाओं के आरोपों के बीच विपक्षी दल बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। ये पार्टियां दोपहर 2.30 बजे राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे और राष्ट्रपति के सामने यह मुद्दा उठाएंगे।
16 विपक्षी दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी और पुराने तरीके (बैलेट पेपर) से ही मतदान कराने की मांग की थी।
चुनाव आयोग पहुंचने वालों में विपक्षी दल में कांग्रेस, बसपा, डीएमके, टीएमसी और वामदलों के नेता शामिल थे। इसी मुद्दे को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 13 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें: ममता ने आगामी चुनाव में बैलेट के इस्तेमाल की वकालत की
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।