Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के सिर्फ 62 फीसद स्कूलों में ही बिजली कनेक्शन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 03 Aug 2017 10:26 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़, दादर व नगर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के सभी स्कूलों में बिजली के कनेक्शन हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश के सिर्फ 62 फीसद स्कूलों में ही बिजली कनेक्शन

    नई दिल्ली, प्रेट्र। देश के सिर्फ 62.81 फीसद स्कूलों में ही बिजली के कनेक्शन हैं। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस सूची में सबसे नीचे पायदान पर झारखंड हैं। जहां के सिर्फ 19 फीसद स्कूलों में ही बिजली आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़, दादर व नगर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के सभी स्कूलों में बिजली के कनेक्शन हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यूनिफाइड डिस्टि्रक्ट इंफार्मेशन सिस्टम फार एजुकेशन के जरिये जुटाए आंकड़ों के आधार पर कहा कि असम के 25, मेघालय के 28.54, बिहार के 37.78, मध्य प्रदेश 28.80, मणिपुर के 39.27, ओडिशा के 33.03 और त्रिपुरा के 29.77 प्रतिशत स्कूलों में बिजली के कनेक्शन हैं।

    स्कूलों में जैमर लगाने की कोई योजना नहीं

    विद्यार्थियों को पोर्न साइटें देखने से रोकने के लिए स्कूल परिसर में जैमर लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। राज्यसभा में एक लिखित जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'सरकार ने निजी और सरकारी दोनों प्रकार के स्कूलों को विद्यालय परिसर में जैमर लगाने के निर्देश नहीं दिए हैं। छात्रों में यौन अपराधों की अधिकता और उनके द्वारा पोर्न साइटें देखने की खबरों को ध्यान में रखने के बावजूद सरकार ने ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए हैं।'

    एएआइ की 798 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण

    मलिन बस्ती में रहने वाले व अन्य लोगों ने एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की 798 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। सरकार ने लोकसभा को यह जानकारी दी। केंद्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने सदन को बताया कि अन्य कार्यो के अलावा एएआइ 126 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है। उसकी देशभर में करीब 55,800 एकड़ जमीन है। अतिक्रमण की गई अधिकांश भूमि मुंबई और जुहू हवाईअड्डे के पास है। इस पर मलिन बस्ती बसी हुई है। भोपाल हवाई अड्डे पर करीब 127 एकड़ और हैदराबाद हवाईअड्डे पर 119.82 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण है।

    डीजीसीए में 25 फीसद से अधिक पद खाली

    विमानन निगरानी संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) में स्वीकृत पदों में 25 प्रतिशत से अधिक खाली हैं। एक प्रश्न के जवाब में जयंत सिन्हा ने लोकसभा को बताया कि डीजीसीए में स्वीकृत पदों की संख्या 1,320 है। इनमें से 983 पद ही भरे हुए हैं, जबकि 337 खाली हैं।

    कैलास मानसरोवर टलने से 392 श्रद्धालु प्रभावित

    नाथुला मार्ग से होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा के स्थगित होने से आठ बैचों के कुल 392 श्रद्धालु प्रभावित हुए हैं। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा को यह जानकारी दी।

    सिंह ने कहा, 'इस वर्ष नाथुला मार्ग से होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा स्थगित कर दी गई है। इस मार्ग पर सुरक्षित और सुचारू रूप से यात्रा सुनिश्चित करने को लेकर चीन की सरकार ने प्रतिकूल परिस्थितियों का हवाला दिया था।'

    यह भी पढ़ें: बातचीत से ही सुलझेगा चीन के साथ हर विवाद: सुषमा स्वराज