फिर फंसे कुमार विश्वास, एक और मुकदमा दर्ज
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास द्वारा कर्बला के शहीदों के गम में होने वाली अजादारी को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में रविवार देर रात लखनऊ की महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के महामंत्री व न्यू हैदराबाद निवासी रामप्रसाद मिश्र की तहरीर पर दर्ज किया गया है। उन्हों
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास द्वारा कर्बला के शहीदों के गम में होने वाली अजादारी को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में रविवार देर रात लखनऊ की महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के महामंत्री व न्यू हैदराबाद निवासी रामप्रसाद मिश्र की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने अपनी तहरीर में कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें कुमार विश्वास द्वारा की गई टिप्पणी का पता चला।
महामंत्री का कहना है कि आप नेता ने अजादारी के साथ हिंदू देवी-देवताओं पर भी टिप्पणी की, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।