राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले PM, मताधिकार का फायदा उठाएं युवा
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं हर मतदाता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आग्रह करता हूं।
नई दिल्ली(जेएनएन)। देश भर में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था। आज इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट कर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है।
मोदी ने कहा, 'मैं हर मतदाता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आग्रह करता हूं। मैं अपने युवा मित्रों को कहना चाहता हूं कि जब वो 18 साल के हो जाए तो बतौर मतदाता वो अपना नाम रजिस्टर करवाएं।'
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बैठक
भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे, ‘समावेशी, गुणात्मक भागीदारी’ और ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’।
यह भी पढ़ें: 25 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।