Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्हैया कुमार ने पुलिस से कहा, उमर खालिद के हैं अलगाववादियों से संबंध

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 12:06 PM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। कन्हैया ने बताया कि जेएनयू में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना उमर खालिद ने तैयार की थी।

    विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। कन्हैया ने बताया कि जेएनयू में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना उमर खालिद ने तैयार की थी। उसके कश्मीरी अलगाववादियों से सीधे संबंध हैं और संदिग्ध कश्मीरी युवक उमर से मिलने भी आते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भारत विरोधी नारे के मुख्य आरोपी उमर खालिद के घर छापेमारी

    कन्हैया के खुलासे के बाद उमर खालिद पर पुलिस का शिकंजा और कस सकता है। कन्हैया ने यह भी खुलासा किया कि 9 फरवरी के कार्यक्रम की योजना उमर खालिद ने कई महीने पहले बना ली थी। योजना के तहत 7 फरवरी को जेएनयू परिसर में 10 कश्मीरी युवक आए थे। ये युवक 9 फरवरी को कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने भारत के टुकड़े करने और अफजल गुरू की शहादत में नारे भी लगाए थे। पुलिस उमर समेत इन कश्मीरी युवकों की भी तलाश कर रही है।

    जेएनयू में 9 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अफजल गुरू के समर्थन के साथ ही भारत के टुकड़े करने की भी नारेबाजी की गई थी। मामले में पुलिस ने कन्हैया कुमार, आशुतोष कुमार, उमर खालिद, अर्निबन भट्टाचार्य, रामा नागा और अनंत प्रकाश के खिलाफ देशद्रोह की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। अन्य आरोपी छात्र फरार हैं। पुलिस ने आरोपी छात्रों को जांच में सहयोग करने के लिए जेएनयू प्रशासन को पत्र भी लिखा था, लेकिन अब तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

    पढ़ेें: JNU छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया के मां-बाप ने कहा - राष्ट्रद्रोही नहीं हमारा बेटा

    comedy show banner
    comedy show banner