मोबाइल ऐप के जरिए कारगर होगा आप का ऑड-इवेन फॉर्मूला
एक प्राइवेट कंपनी द्वारा बाजार में ऐसी मोबाइल ऐप लॉन्च की गई हैं, जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा 1 जनवरी से लागू किए जा रहे नए कानून के आधार पर ऑड-इवेन नंबर्स की गाड़ियां उपलब्ध कराने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा लॉंच किए जा रहे ऑड-इवेन फॉर्मूले के बढ़ते प्रभाव का असर मोबाइल एप के बाजार में भी दिखने लगा है। एक प्राइवेट कंपनी द्वारा बाजार में ऐसी मोबाइल ऐप लॉन्च की गई हैं, जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा 1 जनवरी से लागू किए जा रहे नए कानून के आधार पर ऑड-इवेन नंबर्स की गाड़ियां उपलब्ध कराने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
बोनसराइड कम्पनी द्वारा राइडर्स की चिंताओं के समाधान पर विचार करते हुए इस मोबाइल ऐप में शुरुआती 15 दिनों तक यह सुविधा मुहैया करायी गयी है। इस ऐप को विशेष तौर पर प्राइवेट गाड़ियों की बुकिंग के लिए विकसित किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में ऑड-इवेन कानून के प्रभाव को देखते हुए उद्यमियों के बीच प्रोडक्ट मेकिंग में कुछ नया करने की होड़ लग गई है। इस ऐप के जरिए सवारियों को आरामदायक और बातचीत भरी यात्रा के साथ जोड़े जाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में उपयोगकर्ताओं को फेसबुक जैसी सामाजिक नेटवर्क पर हितों के आधार पर उनके सह-यात्रियों को चुनने की अनुमति तक दी गई है। बोनसराइड के संस्थापक दुर्गेश मिश्रा का कहना है, एप्लिकेशन को आगामी ऑड-इवेन कानून से निपटारे के लिए शुरुआती 15 दिनों में जरूरत के मुताबिक समाधान और ऑड-इवेन फॉर्मूले के अनुपालन के लिए अनुकूलित किया गया है। सवारी के कार नंबर दर्ज करने के बाद यह ऐप इवेन दिनों में केवल इवेन व ऑड दिनों में केवल ऑड नंबर वाली कारें ही दिखाएगी।
साथ ही मिश्रा ने ऐप की विशेषताओं पर प्रभाव डालते हुए यह भी कहा कि इसकी सबसे बड़ी खासियत फेसबुक पर अपने दोस्तों की विस्तृत सूची में से सह-सवार का खुद चयन करना है। सामाजिक समूहों में उपयोगकर्ताओं के लाभ के उदाहरण पर मिश्रा ने कहा, यात्रा के दौरान यात्री एक दूसरे की संगीत की दिलचस्पी, पसंदीदा फुटबॉल क्लब या नई फिल्में को जान सकते हैं।
इसके साथ ही ऐप का एक फीचर केवल महिलाओं के लिए है, जिसमें महिलाओं को उनके सुविधापूर्वक केवल महिला यात्री ही ऐप्लिकेशन पर दिखायी जाएगी। साथ ही इस ऐप को पूरी तरह से कैशलेस रखा गया है, इसमें पेटीएम व अन्य वेबसाइटों की ही तरह कैश वॉलेट सिस्टम है, जिसमें अपने कैश वॉलेट के जरिए भुगतान किया जाएगा ताकि ड्राइवर द्वारा किसी तरह की धांधली को अंजाम न दिया जा सका।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।