बंगाल में मुस्लिमों को ओबीसी कोटा में आरक्षण
पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को अदर बैकवर्ड कास्ट [ओबीसी] कोटा के तहत अल्पसंख्यकों को 17 प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दे दी गई। बैठक के ...और पढ़ें

कोलकाता [जागरण ब्यूरो] पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को अदर बैकवर्ड कास्ट [ओबीसी] कोटा के तहत अल्पसंख्यकों को 17 प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दे दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस प्रस्ताव को विधानसभा में बिल के रूप में भी पास कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 33 प्रतिशत मुसलमान हैं जिनकी आर्थिक व सामाजिक समस्याएं हैं, इसकी छानबीन कर आरक्षण में उन्हें शामिल किया गया है। समस्याओं को जानने के लिए सरकार ने सर्वे कराया है। ममता ने कहा कि पिछली वाममोर्चा सरकार ने अल्पसंख्यकों को दस प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी लेकिन सर्वे नहीं कराए जाने की वजह से घोषणा को कानूनी मान्यता नहीं मिल सकी थी। उन्होंने बताया कि मस्जिदों में अजान कराने वाले मुअज्जिमों को भी एक हजार रुपये देने को मंजूरी दी गई है। यह घोषणा पहले ही की जा चुकी थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।