Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीईओ फोरम को 26 को संबोधित करेंगे मोदी ओबामा: ओबामा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jan 2015 03:00 PM (IST)

    भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की दिशा में 26 जनवरी की दोपहर को दोनों देशों के कारोबारी प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा संबोधित करेंगे। ओबामा की यात्रा से पहले भारत-अमेरिका सीईओ फोरम को पुनर्गठित कर टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को इसका अध्यक्ष

    नई दिल्ली। भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की दिशा में 26 जनवरी की दोपहर को दोनों देशों के कारोबारी प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा संबोधित करेंगे। ओबामा की यात्रा से पहले भारत-अमेरिका सीईओ फोरम को पुनर्गठित कर टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। मिस्त्री ही सीईओ फोरम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। अमेरिका की तरफ से हनीवेल के सीईओ डेविड कोट प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा 25 जनवरी को भारत आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ 26 जनवरी की दोपहर में उनका संवाद सीईओ फोरम के साथ होगा। फोरम में द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के उपायों व भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत होगी। भारत मेक इन इंडिया अभियान को ओबामा के इस दौरे में पूरी शिद्दत के साथ शोकेस करने की तैयारी कर रहा है।

    सीईओ फोरम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल व आइसीआइसीआइ बैंक की मुखिया चंदा कोचर भी शामिल हैं। इंफोसिस के पूर्व सीईओ गोपालकृष्णन के स्थान पर नए सीईओ विशाल सिक्का को फोरम में स्थान दिया गया है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अनिल अंबानी भी हैं।

    अडानी समूह के गौतम अडानी, एस्सार के शशि रुइया, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, जुबिलेंट के हरि भरतिया, बायोकॉन की सीएमडी किरण मजूमदार शॉ और टोरेंट फार्मा के सुधीर मेहता 17 सदस्यीय सीईओ फोरम के सदस्य हैं। एसबीआइ चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य, ओएनजीसी सीएमडी दिनेश के सराफ और भेल प्रमुख बी प्रसाद राव भी फोरम में हिस्सा लेंगे। पेप्सिको की इंदिरा नूई, मैग्रा हिल्स के चेयरमैन हैराल्ड मैग्रा और मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की जानी-मानी हस्तियों में शामिल हैं।