Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीपीसी ने मांगी पॉवर प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की इजाजत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Jun 2014 01:09 PM (IST)

    राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से पिछले वर्ष जून में उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद 24 पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाने की मांग की है। एनटीपीसी ने आवेदन देकर शीर्ष न्यायालय से पूर्व के निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि पि

    Hero Image

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से पिछले वर्ष जून में उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद 24 पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाने की मांग की है।

    एनटीपीसी ने आवेदन देकर शीर्ष न्यायालय से पूर्व के निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि परियोजनाओं पर निर्माण कार्य बंद होने से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। कोर्ट ने इस बाबत उत्तराखंड सरकार एवं अन्य पक्षों को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले वर्ष जून में उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ से हुई जन व धन हानि को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस रवि चोपड़ा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य में एनटीपीसी की 24 परियोजनाओं पर काम रोकने का आदेश दिया था। याचिका में आरोप लगाया था कि इन विद्युत परियोजनाओं की वजह से अलकनंदा और भागीरथी नदियां प्रभावित हुई और राज्य में भयंकर त्रासदी आई।

    पढ़ें : एनटीपीसी को 9814.66 करोड़ का शुद्ध लाभ