एनटीपीसी ने मांगी पॉवर प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की इजाजत
राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से पिछले वर्ष जून में उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद 24 पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाने की मांग की है। एनटीपीसी ने आवेदन देकर शीर्ष न्यायालय से पूर्व के निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि पि

नई दिल्ली। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से पिछले वर्ष जून में उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद 24 पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाने की मांग की है।
एनटीपीसी ने आवेदन देकर शीर्ष न्यायालय से पूर्व के निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि परियोजनाओं पर निर्माण कार्य बंद होने से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। कोर्ट ने इस बाबत उत्तराखंड सरकार एवं अन्य पक्षों को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जून में उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ से हुई जन व धन हानि को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस रवि चोपड़ा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य में एनटीपीसी की 24 परियोजनाओं पर काम रोकने का आदेश दिया था। याचिका में आरोप लगाया था कि इन विद्युत परियोजनाओं की वजह से अलकनंदा और भागीरथी नदियां प्रभावित हुई और राज्य में भयंकर त्रासदी आई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।